Noida News : नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना फेज-1 पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 चोरी की बाइकें और एक ऑटो बरामद किया है। ये गैंग अब तक 100 से ज्यादा बाइकें चोरी कर चुका है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कुंदन उर्फ कुबेर (गैंग लीडर), राहुल, अमित और संकल्प के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन सभी के खिलाफ अलग-अलग 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं कुंदन पर अकेले 28 मुकदमे लंबित हैं।
Noida News : ए-16, सेक्टर-6 से हुई गिरफ्तारी
जानकारी देते हुए डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इन चारों को ए-16, सेक्टर-6 से गिरफ्तार किया गया है। ये गैंग नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत एनसीआर के कई इलाकों में सक्रिय था। ये भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गैंग का लीडर कुंदन ऑटो रिक्शा चलाता था और बाकी तीन सदस्य ऑटो में बैठकर साथ चलते थे। ये होटल, मॉल और बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रेकी करते थे ताकि किसी को शक न हो। जैसे ही कोई बाइक टारगेट होती, वे या तो मास्टर चाबी से लॉक खोलते या फिर अगर लॉक नहीं खुलता, तो उसे ऑटो में लादकर टोह (टोचन) कर ले जाते थे। चोरी के बाद, बाइक को कुछ दिनों तक सीक्रेट ठिकाने पर रखते और फिर NCR के अलग-अलग जिलों में 5,000 से 10,000 रुपये में बेच देते थे।
Noida News : नोएडा से ही 16 बाइकें चोरी
बरामद की गई 26 बाइक में से 16 बाइकें नोएडा से चोरी की गई हैं। बाकी वाहन अन्य शहरों से चुराए गए हैं। पुलिस अब इन चारों के अपराध रिकॉर्ड को अन्य जिलों के साथ साझा कर रही है, ताकि इनके खिलाफ अन्य मामलों में भी जानकारी एकत्र की जा सके।
यह भी पढ़े…
