Noida News : यथार्थ अस्पताल में रविवार देर रात एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां अस्पताल की एक लिफ्ट अचानक दूसरी मंजिल पर फंस गई, जिसमें 16 लोग करीब 30 मिनट तक फंसे रहे। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ितों में बीमार मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष शामिल थे।
Noida News : मदद के लिए की कॉल, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं
लिफ्ट में फंसे लोगों ने बार-बार अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों को मदद के लिए कॉल किया, लेकिन कोई त्वरित सहायता नहीं मिल पाई। इस दौरान कई लोगों को घबराहट और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पीली टी-शर्ट पहने युवक कहता दिख रहा है कि ये वीडियो यथार्थ अस्पताल का है। हम लोग 30 मिनट से लिफ्ट में फंसे हैं। इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा। हमारे साथ मरीज भी हैं। अगर कुछ हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा?
घटना के करीब 30 मिनट बाद अस्पताल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और दो मंजिलों के बीच फंसी लिफ्ट को चाबी की मदद से खोला गया। इसके बाद सभी 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि किसी की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। पीड़ितों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है, मरीजों की सुरक्षा और सुविधा से नहीं।
यह भी पढ़े…
