Neet PG Exam Date 2025 : NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ा फैसला सामने आया है। अदालत ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) के आवेदन को मंजूरी देते हुए आदेश दिया है कि परीक्षा अब 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुनवाई के दौरान एनबीई के वकील ने कोर्ट को बताया कि परीक्षा एकल शिफ्ट में आयोजित करनी है, जिससे व्यवस्थागत चुनौतियां सामने आ रही हैं। यही वजह है कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का आवेदन किया गया था।
वकील ने बताया कि करीब 2.5 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना है। पहले जहां 450 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होती थी, अब एकल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए कम से कम 500 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी। इसके लिए केंद्रों की पहचान, सुरक्षा प्रबंध और छात्रों को केंद्र चुनने की अनुमति देने जैसी प्रक्रियाओं में समय लग रहा है।
Neet PG Exam Date 2025 : सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में देरी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। जस्टिस पीके मिश्रा ने सवाल किया आपको 3 अगस्त तक का समय क्यों चाहिए? वहीं जस्टिस मसीह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने अब तक प्रक्रिया शुरू भी नहीं की है। आदेश 30 मई को जारी हुआ था, उसके बाद आपने क्या किया? आपको दो महीने क्यों चाहिए? इसके जवाब में एनबीई ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की संख्या को दोगुना करना, उन्हें सुरक्षित बनाना और छात्रों को समय पर जानकारी देना—यह एक बड़ा और समय लेने वाला काम है। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर शैक्षिक विशेषज्ञों का मानना है कि एकल शिफ्ट में परीक्षा कराना निष्पक्षता के लिहाज से सही निर्णय है, लेकिन इसमें प्रशासनिक तैयारी का समय लगना स्वाभाविक है।
यह भी पढ़े…
Vijay Mallya : विजय माल्या ने किया बड़ा खुलासा कहा- ‘ललित मोदी के कहने पर खरीदी थी RCB’
