Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है, जो पर्दे के पीछे अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से 10 देसी तमंचे, कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चार हजार रुपये में तमंचा खरीदकर उसे ऊंचे दामों में बेचता था।
Muzaffarnagar News : जेल में बंद अपराधियों को देता था हथियार
गिरफ्तार आरोपी सुधांशु (24 वर्ष) पुत्र संजय, निवासी सैफपुर फिरोजपुर, थाना बहसूमा, मेरठ का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो लूट, डकैती और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। वह यह हथियार जेल में बंद अपने साथियों को गंभीर अपराधों को अंजाम देने के लिए सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, सुधांशु हाईस्कूल पास और अविवाहित है। बीते एक साल से वह हरियाणा में एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम कर रहा था। यह काम वह सिर्फ पुलिस की नजरों से बचने और संदेह से दूर रहने के लिए करता था।
Muzaffarnagar News : 2020 में भी जा चुका है जेल
सुधांशु इससे पहले 2020 में थाना जानसठ से भी हथियारों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से हथियार सप्लाई का काम शुरू कर दिया। सुधांशु ने बताया कि उसे यह काम ‘मुनाफे वाला’ लगने लगा, इसलिए उसने इसे ही पेशा बना लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रामराज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को जमालपुर नहरपुल पर चेकिंग के दौरान सुधांशु को पकड़ा। वह बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाइक फिसलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
अब तक की जांच में सामने आया है कि सुधांशु अपने साथियों हर्ष, मनीष, अजय और कपिल से तमंचे खरीदता था और फिर गुड्डू, कोशिन्द्र और सार्थक जैसे जेल में बंद साथियों को सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
