Muzaffarnagar News : जनपद में बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल और अधिशासी अभियंता अनूप सिंह के नेतृत्व में ‘बिजली चोरी पकड़ो महाअभियान’ की शुरुआत की गई है। यह अभियान सुजड़ू चुंगी स्थित 66 केवी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों—जैसे सुजड़ू, खालापार, नई आबादी और कास्यवान—में जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
Muzaffarnagar News : टीमें क्षेत्रों में सक्रिय
अब दिन हो या रात, विभाग की विशेष टीमें गहन चेकिंग के लिए लगातार क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगी। एसडीओ अतुल कुमार, एसडीओ प्रियांशु, जेई पवन कुमार, जेई गौरव, जेई ज्ञानी सिंह और टीजी-2 विक्की सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई है, जो रात के समय भी चेकिंग अभियान को अंजाम देगी।
Muzaffarnagar News : क्या है अभियान का उद्देश्य ?
एसडीओ अतुल कुमार ने स्वयं गाड़ी से मुनादी कर जनता को चेताया कि बिजली चोरी या बकाया बिल का भुगतान न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को न सिर्फ भारी जुर्माना भरना होगा, बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है। इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य है—बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करना, बिजली चोरी पर पूर्ण विराम लगाना और ईमानदार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान करें और किसी भी तरह की बिजली चोरी से बचें। यह अभियान तभी सफल हो सकेगा जब लोग स्वयं जागरूक होकर सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़े…
