Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस, भोजन व्यवस्था, रहने की सुविधाओं और वाहन रखरखाव जैसी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
Muzaffarnagar News : परेड की सलामी और दौड़ का आयोजन
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन राजू कुमार साव के संचालन में परेड की सलामी ली गई। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाकर उनकी शारीरिक दक्षता को परखा। उन्होंने टोलीवार टर्न आउट, वर्दी की सज्जा, और अनुशासन का भी निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को शस्त्रों के संचालन और रख-रखाव का अभ्यास कराया गया। एसएसपी ने हथियारों की साफ-सफाई, सुरक्षा और स्टोरेज की स्थिति की भी समीक्षा की।
Muzaffarnagar News : भोजनालय और डाइनिंग हॉल का निरीक्षण
एसएसपी संजय वर्मा ने भोजनालय की साफ-सफाई और खानपान की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने भंडार गृह की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों के नए डाइनिंग हॉल में अधिकारियों के साथ भोजन कर खुद भोजन की गुणवत्ता परखी।
Muzaffarnagar News : बैरकों और मोटर परिवहन शाखा की समीक्षा
एसएसपी ने पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैरकों में स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई। मोटर परिवहन शाखा में वाहनों के रखरखाव, लॉगबुक व रजिस्टरों की जांच की गई। साथ ही शौचालयों और बार्बर शॉप की भी स्थिति का जायजा लिया गया।
यह भी पढ़े…
Muzaffarnagar News : विद्युत विभाग का सख्त अभियान, अब रात-दिन पकड़ी जाएगी बिजली चोरी
