Muzaffarnagar News : पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने खोल दिया राज
मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली गांव से एक हृदयविदारक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत की गुत्थी ने पूरे गांव को सन्न कर दिया। गांव के निवासी वसीम की चार साल के बेटे अरहान और एक साल की बेटी अनाया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरू में यह घटना एक सामान्य हादसा लग रही थी, लेकिन पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस के अनुसार इन मासूमों की मौत का जिम्मेदार और कोई नहीं, बल्कि खुद उनकी मां मुस्कान निकली, जिसने अपने प्रेम संबंधों के चलते अपने ही बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।
Muzaffarnagar News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन मुस्कान अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर थी, जबकि पति वसीम चंडीगढ़ में काम पर गया हुआ था। दोपहर को जब वसीम का फोन आया तो मुस्कान की नींद खुली और उसने देखा कि दोनों बच्चे अचेत पड़े हैं। उसने पति को सूचना दी, जिसने अपने भाई डॉक्टर अकरम को बुलाया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। शुरू में मुस्कान ने खुद को मासूम मां की तरह पेश किया और बच्चों की मौत पर शोक और बेहोशी का नाटक किया, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। हालांकि, जब पुलिस ने मुस्कान से उसका मोबाइल फोन मांगा, तो वह टालमटोल करने लगी और कहा कि फोन गायब हो गया है। इसके बाद जब पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो वह स्विच ऑफ मिला जिससे शक और गहरा हो गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर मुस्कान टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने ही बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया था। मुस्कान के प्रेम संबंधों को लेकर पुलिस जांच कर रही है, जिससे यह समझने की कोशिश की जा रही है कि उसने यह क्रूर कदम क्यों उठाया। वसीम के परिजनों के अनुसार वसीम की यह दूसरी शादी थी, जो पांच साल पहले तेवड़ा गांव की रहने वाली मुस्कान से हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़े-
