Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जिले में आज भारतीय कॉलोनी स्थित निर्मला गर्ग के निवास पर एकादशी का उद्यापन समारोह बड़े ही श्रद्धा और धार्मिक भावनाओं के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निर्मला गर्ग, उनके पुत्र अभिषेक गर्ग, पुत्रवधू सिल्की गर्ग और शांति कर द्वारा विधिवत हवन-पूजन कराया गया।
Muzaffarnagar News : 27 ब्राह्मणों को कराया गया भोजन
उद्यापन के शुभ अवसर पर कुल 27 ब्राह्मणों को विधिपूर्वक आमंत्रित कर उन्हें भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें घरेलू उपयोग की सामग्री और गौमाता के लिए दान भी प्रदान किया गया। आयोजन में भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह की गरिमा बढ़ाने के लिए समाजसेवी बृजमोहन अग्रवाल और चंचल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों की इस धार्मिक पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना रहा और उपस्थित श्रद्धालुओं ने एकादशी के पुण्य लाभ में सहभागिता कर धर्म लाभ अर्जित किया।
