Mushtaq Khan News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण का शिकार हुए फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुआ है। उनके चर्चा में होने का कारण बताते हुए बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने कहा कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया, जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी। लेकिन कार दिल्ली के बाहरी इलाकों, संभवत बिजनौर की तरफ मोड़ दी गई। अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। जब वह पूरी रकम नहीं दे सके, तो उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
बिजनेस पार्टनर के अनुसार, सुबह के समय अज़ान की आवाज़ सुनकर मुश्ताक ने अनुमान लगाया कि पास में एक मस्जिद होगी। जिसके बाद मौका पाकर वह उस घर से भाग निकले और मस्जिद में मदद मांगी। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से वह सुरक्षित वापस मुंबई पहुंच गए।
शिवम यादव का कहना है कि उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। उन्होंने बिजनौर में FIR दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
Mushtaq Khan News : वहीं दूसरी तरफ फैंस इस घटना की तुलना हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुए अपहरण से कर रहे है। क्योंकि दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं, जिससे यह संदेह जाता है कि एक संगठित गिरोह इन घटनाओं के पीछे हो सकता है।
यह भी पढ़े…
Atul Subhash News : 24 पन्नों में जिंदगी की दास्तान लिख, सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या
