MP News : एमपी राइज 2025 रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले को लेकर गुरुवार रात रतलाम में बड़ा फ्यूलिंग फॉल्ट सामने आया। इंदौर से आई सीएम काफिले की 19 इनोवा कारों में डीजल की जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ियां एक-एक कर बंद हो गईं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
MP News : भारत पेट्रोलियम पंप पर डीजल की जगह निकला पानी
घटना रात करीब 10 बजे की है जब सीएम के काफिले की गाड़ियां रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचीं। ईंधन भरवाने के बाद गाड़ियों ने जैसे ही आगे बढ़ना शुरू किया, कुछ ही दूरी पर एक-एक कर बंद हो गईं। जांच के दौरान सामने आया कि 20 लीटर डीजल में करीब 10 लीटर पानी मिला हुआ था। यह स्थिति सभी गाड़ियों में पाई गई। एक ट्रक, जिसमें 200 लीटर डीजल डलवाया गया था, वह भी थोड़ी दूर चलकर बंद हो गया।
MP News : पेट्रोल पंप सील
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। रात में ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया और इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियों की व्यवस्था की गई। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने दावा किया कि तेज बारिश के कारण टैंक में पानी का रिसाव हो गया, जबकि प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर जांच की तैयारी में है। पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम के फ्रेंचाइज़ी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है। मैनेजर अमरजीत डाबर ने कहा कि पहली बार ऐसी घटना हुई है। डीजल टैंक को खाली करवा दिया गया है और सप्लाई वैकल्पिक पंप से की जा रही है।
प्रशासन की तत्परता से समय रहते वैकल्पिक गाड़ियों की व्यवस्था कर ली गई और मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एमपी राइज कॉन्क्लेव के लिए अब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
