Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से इस वक्त की एख बड़ी खबर सामने आई है, जहां 22 साल के सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह घर वापस लौट रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर निकले तो हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। ये घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली की है। फिलहाल मामले में प्रियांशु के पिता ने थाने में 3 लोगों के खिलाफ नामजद एप्लिकेशन दी है।
Mirzapur News : पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मामले में प्रियांशु के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि हमारी मदद करें। आपका सिपाही मर गया। वहीं परिजनों का कहना है कि प्रियांशु बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। घर की गली में जैसे ही घुसा, वहां शिव मंदिर के पास बैठे हमलावरों ने प्रियांशु पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से उसके गले और सिर पर हमला कर दिया। प्रियांशु पर जिस जगह पर हमला किया गया है वहां से उसका घर 150 मीटर की दूर पर था। हमले की सूचना पड़ोसियों ने प्रियांशु के परिजनों को दी। परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंचे। प्रियांशु को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रियांशु के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांशु आइस फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके बड़े भाई इशु ओझा प्राइवेट नौकरी करते हैं। पिता कचहरी में मुंशी हैं। दो भाइयों में प्रियांशु छोटा था। पिता ने बताया कि मेरा बेटा सपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी निर्मम हत्या की गई। वह सपा के कार्यक्रम और प्रदर्शन में शामिल होता था। अखिलेश यादव से भी कई बार मिल चुका था।
एसपी नक्सल ओपी सिंह का कहना है कि परिजनों ने तीन नाम नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े…
