Meerut News : पुलिसवाले की करतूत को लोगों ने जमकर लताड़ा
मेरठ के हापुड़ रोड स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की एक दुकान में चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के एक दारोगा को चोरी करते हुए देखा जा रहा है। आरोप है कि यह दारोगा दुकान से बैग उठाकर चुपचाप ले गया। घटना 10 जून की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद अब मामला सुर्खियों में आ गया है। व्यापारी नेताओं में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी गई है।
Meerut News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पूरा मामला मेरठ के हापुड़ अड्डे स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स दुकान का है। दुकानदार का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात दारोगा सुमित वशिष्ठ 10 जून को दुकान पर आया था। उस वक्त दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी और इसी बीच दारोगा ने काउंटर पर रखे तीन से चार पैकेट चुपचाप उठा लिए और वहां से चला गया। दुकानदार का यह भी आरोप है कि यह दारोगा पहले से ही उसे और उसके ग्राहकों को परेशान करता था। वह आए दिन बेवजह चालान काटता और दबाव बनाता था। घटना की जानकारी जब बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता अजय गुप्ता को मिली तो उन्होंने खुद वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया। व्यापारी नेताओं का कहना है कि यदि पुलिसकर्मी ही इस तरह की हरकतें करेंगे तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक दारोगा सुमित वशिष्ठ को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस घटना की जांच का जिम्मा एसपी सिटी को सौंपा है। वहीं, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे शहर में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्यापारी वर्ग में रोष की लहर दौड़ गई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
ये भी पढ़े-
