Ghaziabad News: अवंतिका स्थित श्री शिव शक्ति महाकाली मंदिर में रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा करना और आमजन को इस दिशा में जागरूक करना था।
गोष्ठी में कॉलोनी के अनेक बुद्धिजीवियों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज त्यागी ने भी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “देश और समाज के संतुलित विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। यदि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में संसाधनों का संकट और सामाजिक असमानताएं और बढ़ सकती हैं।”
बैठक में सभी प्रतिभागियों ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की जाएगी।
गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने आम नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु जनजागरण अभियान चलाने के संकल्प के साथ हुआ।
