ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : उत्तराखंड में आयोजित प्रथम नवयुवक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। ताइक्वांडो, जो एक कोरियाई मार्शल आर्ट है, न केवल आत्मरक्षा सिखाता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती भी विकसित करता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में मुकाबला किया, और हर किसी ने अपनी ताकत, तकनीक और धैर्य का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
Meerut News : रूटेड ताइक्वांडो अकादमी की शानदार सफलता
उत्तर प्रदेश (मेरठ) की “रूटेड ताइक्वांडो अकादमी” के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन किया। अकादमी के निष्ठा अहलावत, चेहक बना, तुषार सैनी, नमन चौधरी, हर्ष माहार, वंशदीप, आदित्य और श्रेयांस ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, प्रियांशु नैन ने रजत पदक और ओमप्रीत ने कांस्य पदक जीतकर अकादमी और उत्तर प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया।
Meerut News : ये रहा कोच और टीम का योगदान
इस सफलता का श्रेय अकादमी के कोच अंकुर सिंह सैनी, मैनेजर अनुज कुशवाहा, बास्केटबॉल कोच शशांक और क्रिकेट कोच सत्यम को भी जाता है, जिन्होंने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। प्रतियोगिता के बाद इन कोचों ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े…
Meerut News : 25 हजार इनामी गैंगस्टर यासीन मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक तमंचा समेत दो खोखा कारतूस बरामद
