ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ जिले में सेक्स रैकेट के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीपी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल हाईवे रेजिडेंसी में छापा मारते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईशू, निवासी मलियाना और संजीव उर्फ रामगोपाल, निवासी टीकरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट से जुड़े तीसरे आरोपी सराफत अली, निवासी कैलावड़ा गांव, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, की तलाश जारी है।
Meerut News : मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के मार्गदर्शन में टीपी नगर थाना प्रभारी द्वारा 24 मई को मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। छापे के दौरान होटल में अनैतिक गतिविधियों के स्पष्ट प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। होटल की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Meerut News : अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रैकेट में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
