Meerut News : मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के पचगांव अमर सिंह स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोर देर रात मंदिर के भारी भरकम लोहे के गेट चुरा ले गए। मंदिर की देखरेख करने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंदिर बंद कर रात में घर लौट गए थे। रात के अंधेरे में चोरों ने पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
Meerut News : ढाई घंटे तक चली चोरी
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के गेट को उतारने में कम से कम ढाई घंटे का समय लगा होगा। इसके बावजूद मौके पर कोई पुलिस गश्त नहीं पहुंची, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने बीट कॉन्स्टेबल और स्थानीय चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की है। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो गेट गायब देख सभी हैरान रह गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में इस तरह की चोरी अत्यंत निंदनीय है और आस्था पर हमला है।
Meerut News : जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग भी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़े…
