Meerut News : मेरठ के दौराला कस्बे में एक पालतू कुतिया ‘मिनी’ ने अपनी जान देकर अपने मालिक के बेटे की जान बचा ली। यह हृदयस्पर्शी घटना मोहल्ला रामपुरी की है, जहां किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू के परिवार की सदस्य जैसी मानी जाने वाली मिनी ने सांप से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
Meerut News : अब पढ़े मामला…
दरअसल, रात के समय जब पूरा परिवार गैलरी में सो रहा था, तभी अजय कुमार का बेटा वंश ठंड लगने पर कूलर बंद करने के लिए उठा। उसी समय एक जहरीला सांप वंश की ओर बढ़ रहा था। इससे पहले कि वह वंश को डस पाता, मिनी ने बीच में आकर सांप से मुकाबला किया। परिजनों के अनुसार, सांप ने मिनी को 26 जगह काटा। उसे तुरंत मोदीपुरम पशु चिकित्सालय और बाद में गाजियाबाद ले जाया गया, लेकिन 27 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद मिनी की जान नहीं बचाई जा सकी। परिवार ने सांप को किसी तरह काबू में कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया और नहर किनारे जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग के रेंजर के अनुसार, सांप की पहचान रसल वाइपर के रूप में हुई है, जो अत्यंत विषैला होता है। परिवार द्वारा इस संबंध में विभाग को पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।
परिवार के लिए मिनी सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि पांच वर्षों से घर की सदस्य थी। जब मिनी एक महीने से भी कम उम्र की थी, तभी उसे परिवार ने पाला था। उसकी मौत से पूरा परिवार, विशेष रूप से बच्चे बेहद दुखी हैं। परिवार ने अब मिनी की याद को जीवित रखने के लिए एक छोटी कुतिया को घर लाया है, जिसका नाम भी ‘मिनी’ रखा गया है।
यह भी पढ़े…
