Meerut News : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को हथियार तस्कर धीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू दाढ़ी को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंजाब से लाकर वेस्ट यूपी, हरियाणा और दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। धीरेंद्र कुख्यात हथियार तस्कर अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
Meerut News : गिरफ्तारी के पीछे का नेटवर्क
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि धीरेंद्र से पहले उसके साथी विपिन कुमार और रोहन को भी गिरफ़्तार किया जा चुका है। 23 नवंबर 2024 को दरोगा के बेटे रोहन को 17 अवैध बंदूकों और 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में रोहन ने पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया। धीरेंद्र सिंह, जो पहले बड़ौत में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था, की मुलाकात लोहड़ा गांव में दूध लेने के दौरान रोहन से हुई। रोहन ने उसे बताया कि वह पंजाब से हथियार लाकर मेरठ, बागपत, हरियाणा और दिल्ली में सप्लाई करता है और इस काम में अच्छा पैसा मिलता है। इसके बाद धीरेंद्र भी इस गैंग में शामिल हो गया। धीरेंद्र ने बताया कि करीब 10 महीने पहले रोहन ने उसे एक 30 बोर की पिस्टल डेढ़ लाख में बेची थी, जिसे उसने ढाई लाख में आगे बेच दिया था।
Meerut News : गन हाउस और तस्करों की मिलीभगत
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि यह गिरोह पुराने लाइसेंसी हथियारों को गन हाउस मालिकों से फर्जी रसीदों के ज़रिए खरीदता था। फिर इन्हें 80,000 से 1 लाख रुपये तक में और कारतूसों को 200 से 250 रुपये प्रति पीस में बेचा जाता था। गन हाउस मालिक पुराने हथियारों को, जिनके लाइसेंसधारकों की मृत्यु हो चुकी होती या जिन्होंने लाइसेंस सरेंडर कर दिया होता, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनिल बंजी जैसे तस्करों को बेच देते थे।
Meerut News : तस्करी का मास्टरमाइंड है अनिल बंजी
अनिल बालियान उर्फ बंजी, जो पहले धर्मेंद्र किरठल गैंग से जुड़ा था, बाद में संजीव जीवा गैंग से जुड़ गया। फैजाबाद जेल में जीवा से 12 लाख में AK-47 और 1300 कारतूस खरीदे थे। अनिल पर आरोप है कि उसने मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजवीर सिंह पर जानलेवा हमला करवाया था। डीन की हत्या की साजिश में आरती भटेले नाम की महिला अधिकारी भी शामिल बताई गई थी, जो खुद विश्वविद्यालय में डायरेक्टर बनना चाहती थी। हमले के लिए AK-47 का इस्तेमाल होना था, लेकिन तकनीकी वजहों से पिस्टल से फायरिंग की गई। राजवीर सिंह पर 12 गोलियां चलाई गई थीं।
Meerut News : STF ने तोड़ा पूरा नेटवर्क
रोहन की गिरफ्तारी के बाद STF ने नेटवर्क को एक-एक कर तोड़ा। अनिल बंजी को 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, उसके पास से US मेड राइफल और कार्बाइन बरामद हुई थी। अब धीरेंद्र की गिरफ्तारी के साथ STF ने तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का एक और सिरा पकड़ लिया है।
यह भी पढ़े…
