Meerut News : मेरठ जिले में इंचौली थाना क्षेत्र के गांव मेथना में अंबेडकर जयंती के दिन डीएम के आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री का मामला सामने आया है। डीएम द्वारा सभी शराब ठेकों को बंद रखने के आदेश के बावजूद एक फार्म हाउस के अंदर स्थित शराब ठेके से चोरी-छिपे खिड़की के जरिए शराब बेची जा रही थी।
सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर छापेमारी की। गांव मेथना मार्ग स्थित इस फार्म हाउस में चल रहे शराब ठेके का लाइसेंस यूपी पुलिसकर्मी संजय की पत्नी पूजा रानी के नाम से है। स्थानीय ग्रामीणों ने ठेके से अवैध बिक्री का वीडियो बनाकर डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग को भेजा, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
Meerut News : जंगल की ओर से हो रही थी अवैध बिक्री
टीम के मौके पर पहुंचते ही सेल्समैन सुरजीत जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ठेके के पिछले हिस्से से देसी शराब की कई बोतलें और नकदी बरामद की गई हैं। पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है और उसके साथ-साथ ठेकेदार के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी आदेशों की अवहेलना और अवैध बिक्री के मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़े…
https://lokhitkranti.com/up-police-news-9-ias-officers-transferred-lat
