Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ANTF ऑपरेशनल यूनिट और थाना टीपी नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 122 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 61 लाख रुपये आंकी गई है।
Meerut News : पांच सक्रिय तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने इस गिरोह के पांच सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अनुज कुमार निवासी मुजफ्फरनगर, रचित कुमार निवासी आगरा, जोनी कुमार निवासी शामली, जतिन कुमार निवासी शामली और अनिकेत निवासी मुजफ्फरनगर शामिल है। इनके पास से एक बुलेरो मैक्स पिकअप और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जो तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थीं।
Meerut News : उड़ीसा से होती थी गांजे की आपूर्ति
मुख्य आरोपी अनुज कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले दो बार जेल जा चुका है और उड़ीसा से गांजा मंगवाकर मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में इसकी आपूर्ति करता था। जोनी कुमार बतौर ड्राइवर प्रति सप्लाई ₹40,000 कमाता था। रचित कुमार गांजे की खरीद-फरोख्त में सीधे तौर पर शामिल था। जतिन और अनिकेत माल को लोड करने, उतारने और डिलीवरी में सहयोग करते थे, जिन्हें प्रत्येक ट्रिप के लिए ₹20,000 दिए जाते थे। कुल मुनाफा अनुज और रचित आपस में हिस्सेदारी के आधार पर बांटते थे।
यह भी पढ़े…
Meerut News : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का टीपी नगर थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
