ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया है। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आईएएस ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्त्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान हुआ। प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हमें डिस्काम की प्रगति एवं विकास के लिये, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सत्य एवं निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होनें कहा कि डिस्कांम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को, ईमानदारी, दक्षता और अनुशासन के साथ, अपना कार्य करना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों एवं कर्मचारियों से डिस्कॉम को प्रगतिशील बनाने की दिशा में समर्पित प्रयास करने का आवहान किया।
Meerut News : कर्मचारियों को दिलाई गई निष्ठा की शपथ
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुये प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाये रखने के लिये, अपने कार्यालय के कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करें। ध्वजारोहण के पश्चात प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशकगण द्वारा कबूतरों को उडाकर, आजादी का संदेश दिया। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पक्षी, पर्यावरण को स्वच्छ रखनें में मदद करते हैं। इस अवसर पर श्री एस०एम० गर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रशा०), श्री संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), श्री एन०के० मिश्रा निदेशक (तकनीकी), श्री स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये। कु० आरूषि ठाकुर ने “मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन” गीत की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी, जिसे सभी अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा सरहाया गया।
Meerut News : उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता को, स्मार्ट मीटर में अच्छा कार्य करने के लिए, निखिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, मोहित शर्मा, सहायक अभियन्ता, को तकनीकी अनुभाग से संबंधित कार्यों के लिए, राहुल शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, ग्रेटर नोएडा को, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु, श्रीमती पारूल, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड नोएडा को, आईडीएफ प्रकरणों को शून्य करने, विवेक तितवाल, सहायक अभियन्ता को ईआरपी से संबंधित कार्यों मे उल्लेखनीय योगदान देने के लिये एवं श्री शुभम् ढढीयाल आशुलिपिक को, वाणिज्यिक कार्य हेतु, प्रशस्ति पन्न देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, किकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आईटीआई ग्राउन्ड, साकेत मेरठ मे किया गया, जिसका उदघाटन प्रबन्ध निदेशक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने बढ-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता मे टीम-A एवं टीम B के बीच मैच हुआ जिसमे टीम-A ने टीम B पर कहें मुकाबले में 14 रनों से विजय हासिल की। मैच के पश्चात् विजेता टीम को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुस्कृत किया गया। किकेट प्रतियोगिता के आयोजन में श्रीमती अलका तोमर, स्पोर्टस आफिसर, श्री राजेश चौधरी, श्री बिजेन्द्र सिंह, मार्गेराम, श्री जतन सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आरिश अलि, सहायक अभियन्ता एवं किकेट मैच की लाईव कमेन्ट्री श्री दिलमणि थपलियाल द्वारा की गयी।
Meerut News : ये सभी लोग रहे उपस्थित
ऐके श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (एच०आर०ए०), सुनील कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), आर्दश कौशल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत भंडार मण्डल मेरठ, पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला मण्डल, राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), अरूण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी), अनुराग वर्मा अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), हरि ओम, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), सुनील कुमार, अवर अभियन्ता, विजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
