Meerut News : मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का (17) की उसकी ही मां और नाबालिग भाइयों ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए रिश्तेदारों की मदद ली गई।
Meerut News : फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, आस्था की फेसबुक के माध्यम से नंगली गांव निवासी विकास से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। 28 मई को जब विकास आस्था से मिलने उसके घर पहुंचा, तब परिवार को उनके संबंध का पता चला। इसके बाद लड़की को धमकाया गया और मिलने-जुलने से मना किया गया।
Meerut News : मां और भाइयों ने की हत्या
बुधवार दोपहर जब आस्था अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी मां राकेश देवी ने गुस्से में उसका फोन छीना और झगड़ा शुरू हो गया। हाथापाई के बाद मां ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या में उसके दो नाबालिग भाई भी शामिल थे। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए राकेश देवी ने अपने मायके महरौली गांव में भाइयों और भतीजों को बुलाया। ममेरे और मौसेरे भाइयों ने शव का सिर काटा। धड़ को कार में भरकर बहादुरपुर के पास रजबहे (नहर) में फेंक दिया, जबकि सिर को जानी गंग नहर में फेंका गया।
Meerut News : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी पुलिस
गुरुवार सुबह ग्रामीणों को रजबहे में एक युवती का सिरविहीन शव मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त सलवार की जेब से मिले एक मोबाइल नंबर से हुई, जो प्रेमी विकास का था। पुलिस ने आस्था की मां, दो नाबालिग भाई, दो मामा और एक ममेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। आरोपी मंजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर जानी गंग नहर में सिर की तलाश देर रात तक की गई। पुलिस की एक टीम महरौली गांव भी भेजी गई है। वहीं, एक स्वीफ्ट कार भी बरामद की गई है, जिससे शव ले जाया गया था। छात्रा के एक मौसेरे भाई गौरव की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ा, हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल
