ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मंगलवार दोपहर मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जाहिदियान मोहल्ले में जोरदार धमाकों से एक मकान का हिस्सा ढह गया। घटनास्थल पर एक के बाद एक कुल पांच धमाके हुए, जिनमें आखिरी धमाका इतना तेज था कि मकान की छत पूरी तरह से ढह गई। इस हादसे में चार लोग—दो महिलाएं और दो बच्चे—मामूली रूप से घायल हुए हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Meerut News : मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में छत के मलबे से सुतली बम मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि घर में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।
Meerut News : शादियों में आतिशबाजी का करते थे काम
यह मकान शादाब, जाहिद और शाहिद नामक तीन भाइयों का है। शादाब ई-रिक्शा चालक है, जबकि जाहिद और शाहिद शादियों में आतिशबाजी का काम करते हैं। हादसे के वक्त घर में शादाब की पत्नी शाहीन, तीन बच्चे और दोनों भाई मौजूद थे। पहले धमाके के बाद सभी बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घायल शाहीन और दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाकों के दौरान जो गंध फैल रही थी, वह पोटाश जैसी सामग्री की ओर इशारा कर रही थी। पुलिस को भी आशंका है कि छत पर आतिशबाजी की सामग्री, विशेष रूप से पोटाश, रखी गई थी, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ। फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
Meerut News : बिना अनुमति चल रहा था काम?
फायर डिपार्टमेंट से अब तक कोई अनुमति न होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में यह मामला कानून का गंभीर उल्लंघन भी बन सकता है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
