ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : भीषण गर्मी के बीच धर्म और सेवा का संगम देखने को मिला मेरठ के प्रभात नगर में, जहां प्रभातनगर शिव कावड़ संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल ठंडाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां जय श्री राम के जयघोष के साथ 300 किलो मेवा और केसर युक्त ठंडाई का वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने इस ठंडाई का आनंद लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
समाजसेवी डॉ. एस. के. सूरी ने बताया कि निर्जला एकादशी, जो कि ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को आती है, भगवान लक्ष्मी-नारायण को प्रसन्न करने के लिए उपवास और सेवा का पर्व है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में ठंडी वस्तुओं का दान करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है। इसी भावना से यह शिविर वर्षों से लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अनूप शर्मा, डॉ. सुनीता सूरी, राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, डॉ. संजीव रस्तौगी, आशीष अग्रवाल, हेमेंद्र गुप्ता, राहुल वर्मा, दिनेश बंसल, हेमंत सिंह, साक्षी अग्रवाल, दर्श अग्रवाल, तनुष, करण, जयप्रकाश और रोहित आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस पावन अवसर पर शिविर ने न केवल श्रद्धालुओं को शीतलता प्रदान की बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े…
