ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने एक बार फिर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। किठौर थाना क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात एक सिपाही और एक होमगार्ड को ड्यूटी टाइम में आराम करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Meerut News : ड्यूटी छोड़ आराम फरमा रहे थे पुलिसकर्मी
दरअसल, रविवार रात पीआरवी यूनिट पर तैनात सिपाही पंकज कुमार और होमगार्ड उम्मेद को बिजलीघर के भीतर सोते हुए पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि दोनों ने सरकारी वाहन को एकांत जगह पर खड़ा कर दिया था और खुद भीतर आराम कर रहे थे। यह भी सामने आया कि दोनों के खिलाफ पहले से ही शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद SSP के आदेश पर उन पर नजर रखी जा रही थी।
Meerut News : रंगेहाथों पकड़े गए, तुरंत हुई कार्रवाई
जांच टीम ने जब मौके पर छापा मारा, तो दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी समय में गहरी नींद में पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए SSP डॉ. विपिन ताडा ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की सेवा और सुरक्षा है। ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े…
