ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मेरठ में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल और पीयूष गोयल ने इस अवसर पर तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि वे तंबाकू का सेवन तुरंत बंद करें और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।
Meerut News : ये था कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं व आमजन को तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक नुकसान के बारे में जागरूक करना था। निदेशक द्वय ने बताया कि भारत में युवाओं के बीच तंबाकू की लत तेजी से बढ़ रही है, जिससे उनका संपूर्ण विकास बाधित हो रहा है। तंबाकू का सेवन तनाव को बढ़ाता है और सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित करता है। उन्होंने सुझाव दिया कि तंबाकू की जगह लोग सौंफ, मिश्री, इलायची या तुलसी के पत्तों का सेवन करें जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि तंबाकू का सेवन न केवल मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि यह सांस संबंधी गंभीर रोगों का कारण भी बन सकता है।
आयुष गोयल ने कहा कि अगर हम अपने देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना चाहते हैं तो युवाओं को आत्मशोधन करते हुए नशे की लत से बाहर आना होगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि वे तंबाकू उत्पादों की न तो खरीद करें और न ही बिक्री, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए और तंबाकू मुक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ सके।
यह भी पढ़े…
Meerut News : आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान हुआ सफल, सैकड़ों लोगों ने थामा AAP का दामन
