ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ जिले की सदर तहसील में तैनात कानूनगो लोकेन्द्र राठी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर खेत की डोल नपाई के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता राकेश कुमार के अनुसार, पांचली गांव में उनके रिश्तेदार के खेत की डोलबंदी को लेकर मुकदमा चल रहा है। इस मामले की जांच कानूनगो लोकेन्द्र राठी के पास थी। आरोप है कि राठी पहले इस काम के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन बातचीत के बाद सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।
Meerut News : शिकायतकर्ता ने क्या बताया ?
राकेश ने इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया। बुधवार सुबह रिश्वत का लेन-देन दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित गॉड विन होटल के पास तय हुआ। एसीबी टीम ने केमिकल लगे नोट तैयार किए और जैसे ही राकेश ने पैसे कानूनगो को सौंपे, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने तत्काल उसे काबू में कर लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के हाथों पर केमिकल के स्पष्ट निशान पाए गए और रिश्वत की रकम भी उसी के पास से बरामद हुई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि कानूनगो लंबे समय से जांच के नाम पर उन्हें परेशान कर रहा था। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो की मदद ली। फिलहाल एसीबी आरोपी लोकेन्द्र राठी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
