ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : आम आदमी पार्टी ने मेरठ में एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए ज़िले में सियासी सरगर्मियों को नया रंग दे दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मेरठ जिलाध्यक्ष श्री अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आज कंकरखेड़ा के शिव चौक पर एक भव्य सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Meerut News : कोने-कोने तक आप पार्टी की ईमानदार राजनीति
यह सदस्यता अभियान माननीय सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के कोने-कोने तक आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति और जन-हितकारी नीतियों को पहुंचाना है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि AAP हमेशा जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाती रही है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम कर रहे हैं। मेरठ की जनता का जोश और समर्थन यह दर्शाता है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं।
Meerut News : ये सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद
सदस्यता शिविर के दौरान स्थानीय लोगों ने पार्टी के दिल्ली और पंजाब मॉडल की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की इच्छा जताई। पार्टी का कहना है कि आने वाले दिनों में मेरठ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के और भी सदस्यता शिविर आयोजित किए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला संरक्षक एस.के. शर्मा, जिला महासचिव जी.एस. राजवंशी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भारत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेम कुमार और जिला सचिव वैभव मलिक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
