ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गाजियाबाद पुलिस में तैनात एक सिपाही और उसके दो साथियों ने एक महिला किराएदार के साथ मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Meerut News : अब पढ़े मामला…
ये घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे की है। मकान मालिक घनश्याम का बेटा सचिन, जो गाजियाबाद पुलिस में सिपाही है, अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया। उन्होंने किराए पर रह रही महिला सोनिया और उसके बेटे हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। सचिन ने ईंट से हर्ष का सिर फोड़ दिया। जब सोनिया अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थी, तभी आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
Meerut News : महिला की हालत गंभीर
घटना के बाद सोनिया को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के समय सोनिया के पति तिलक, जो रेडीमेड कपड़ों की सप्लाई का काम करते हैं, बाजार में थे। तिलक का परिवार कई वर्षों से घनश्याम के मकान में किराए पर रह रहा था। घटना के बाद तिलक ने कंकरखेड़ा थाना जाकर आरोपी सिपाही सचिन और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
Meerut News : पुलिस ने दर्ज किया मामला
कंकरखेड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
