Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयखण्ड चौकी के पास शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय महिलाओं में भारी आक्रोश है। महिलाओं ने सोमवार से टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि शराब की यह दुकान रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से खोली गई है, जिसका लाइसेंस किसी अन्य स्थान के लिए जारी किया गया था।
Ghaziabad News : शराबी तत्वों से बिगड़ रहा माहौल
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब की दुकान खुलने के बाद से इलाके का माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका है। शराबी सड़क किनारे बोतलें फेंक देते हैं, गाली-गलौज करते हैं और कई बार सार्वजनिक स्थानों पर मूत्र त्याग भी करते हैं। इससे महिलाओं और बच्चियों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। गर्मी को देखते हुए अब महिलाएं शिफ्टों में धरना दे रही हैं, ताकि कोई भी महिला अत्यधिक गर्मी के कारण बीमार न हो। धरने पर बैठी महिलाएं हाथ से झलने वाले पंखों और पानी की बोतलों के सहारे विरोध जारी रखे हुए हैं।
इस दौरान महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक शराब की दुकान को रिहायशी इलाके से हटाया नहीं जाएगा, उनका धरना इसी तरह टेंट के नीचे जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अब तक प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन पर दबाव जरूर बना है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रशासनिक कार्यालयों तक अपना विरोध ले जाएंगी।
यह भी पढ़े…
