Meerut News : मेरठ जिले के दौराला गांव समौली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में एक के बाद एक कुल 52 सांप निकल आए। यह घटना रविवार रात की है, जब गांव निवासी महफूज सैफी के घर में सांपों के अचानक दिखने से अफरातफरी मच गई। महफूज सैफी ने बताया कि रात को लगभग नौ बजे उन्होंने अपने घर के घेर में एक सांप देखा, जिसकी लंबाई करीब एक से डेढ़ फीट थी। सांप को हटाने के लिए जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो लगातार एक के बाद एक सांप निकलने लगे। भयभीत परिवार ने किसी तरह सभी सांपों को मारकर एक गड्ढे में दबा दिया।
Meerut News : गांव में दहशत का माहौल
परिजनों का कहना है कि रात भर सांप निकलने का सिलसिला जारी रहा और अब तक कुल 52 सांप घर से बाहर निकाले जा चुके हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतने बड़ी संख्या में सांप घर में कहां से आए। बताया जा रहा है कि ये सांप चेकर्ड कीलबैक वॉटर स्नेक प्रजाति के थे, जो आमतौर पर जहरीले नहीं होते। इस प्रजाति के सांप जलाशयों के आसपास पाए जाते हैं और इंसानों के लिए घातक नहीं होते। अहम बात यह है कि अब तक वन विभाग को इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है, और विभाग की ओर से भी कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : ड्यूटी छोड़ गाड़ी के अंदर सोते मिले सिपाही, होमगार्ड को SSP ने किया सस्पेंड
