Meerut News : मेरठ जिले के लोहियानगर इलाके में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। काली नदी के पास हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों की पहचान शाहरूख (निवासी शौकीन गार्डन, लिसाड़ी गेट) और लियाकत (निवासी गांव पिपली खेड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शाहरूख सरधना का हिस्ट्रीशीटर है।
Meerut News : कैसे हुई मुठभेड़?
फफूंडा चौकी पुलिस बुधवार सुबह अल्लीपुर मोड़ पर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की प्लेटिना बाइक पर सवार तीन युवक नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे बाइक को तेजी से काली नदी की ओर भगाकर फरार होने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक नदी के पास फिसल गई और तीनों बदमाश गिर गए। गिरते ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरा बदमाश इरफान (निवासी पीपली खेड़ा) मौके से फरार हो गया।
Meerut News : गोकशी के औजार और हथियार बरामद
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से गोकशी में प्रयुक्त औजार और अवैध हथियार बरामद किए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश चोरी की बाइक से गोकशी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Viral News : सोशल मीडिया पर छाया मगरमच्छ की पीठ पर बैठा ‘पुजारी’,लोग बोले.. ‘ देखो…सनातन की ताकत’
