ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ जिले में थाना जानी पुलिस ने पशु क्रुरता अधिनियम के तहर मुठभेड़ में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस, दो छुरी, एक पेचकस, एक वाका, एक भैंस का बच्चा(कटिया) व एक स्कूटी एक्टीवा (बिना नम्बर प्लेट) बरामद की है। दरअसल, जिले में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ सिवालखास से पस्तरा जाने वाले रोड पर आम के बाग के पास चैकिंग कर रहे थे।
Meerut News : चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार पर दो व्यक्ति भैंस का बच्चा(पडा/कटिया) को पैर बाँधकर घसीटते हुए काटने के लिये ले जा रहे थे। जिनको संदिग्ध होने पर टार्च की रोशनी में चैकिंग हेतु रोका गया तो रोड से दाहिने तरफ अपनी स्कूटी को उतारते हुए स्कूटी सवार ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायर किया तो तभी स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़कर गिरफ्तर कर लिया। जिनकी पहचान करन यादव पुत्र राजू निवासी थापर नगर कुम्हार मौहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ और इन्तजार पुत्र इस्तकार निवासी ऊँचा खेडा, बुनकर नगर, काँच का पुल खिर्वा वाला कब्रिस्तान थाना लिसाडी गेट मेरठ के रुप में हुई है।
Meerut News : फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खौखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस, दो छुरी, एक पेचकस, एक वाका, एक भैंस का बच्चा(कटिया) व एक द स्कूटी एक्टीवा बिना नम्बर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के तीन साथी जंगल में छुपे हुए थे जो मौका पाकर भागने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश कर जल्द गिरफ्तार की जाएगी। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त पूर्व में भी अपने साथियों के साथ गौकशी की घटना कारित करने में जेल जा चुके है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।