Mahua Moitra : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी निजी जिंदगी का अहम फैसला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा से विवाह कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह शादी जर्मनी में एक निजी समारोह में हुई।
हालांकि, अब तक महुआ मोइत्रा या पिनाकी मिश्रा की ओर से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इन दोनों की एक साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे शादी की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महुआ और पिनाकी ने जर्मनी में बेहद निजी तरीके से विवाह किया। समारोह में परिवार और बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे। TMC की ओर से इस विषय पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
महुआ मोइत्रा का नाम भारतीय राजनीति में एक सशक्त और मुखर महिला नेता के रूप में जाना जाता है। अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ वह निजी जीवन को लेकर भी अक्सर चर्चा में रही हैं। इससे पहले महुआ की शादी डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से हुई थी, जो बाद में तलाक में बदल गई। पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के एक वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता हैं और कई वर्षों से लोकसभा सांसद हैं। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से मित्रता की चर्चा रही है।
