Maharashtra News : ठग बोले, “गहने उतारिए, इलाके में चोरी बढ़ी है”
महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नकली पुलिसकर्मियों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को अपना शिकार बना लिया। इस वारदात में ठगों ने पुलिस बनकर पहले भरोसा दिलाया और फिर सुनियोजित तरीके से रिटायर्ड अफसर के गहने लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह घटना न केवल आम जनता बल्कि पूर्व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही है।
Maharashtra News : क्या हैं पूरा मामला ?
घटना रविवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब 75 वर्षीय सेवानिवृत्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दशरथ धोंडाबाजी बरघाट मानेवाड़ा रोड स्थित वेणु कॉर्नर होटल के पास टहल रहे थे। तभी दो अजनबी वहां पहुंचे, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। उन्होंने बरघाट को बताया कि हाल ही में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, और वे रूटीन चेकिंग के लिए आए हैं। इसके बाद उन्होंने बरघाट से पूछा कि वे कैसे खुलेआम गहने पहनकर घूम रहे हैं, इससे वे भी चोरों के निशाने पर आ सकते हैं। इस बात से सावधान होकर बरघाट ने जैसे ही अपने सोने की चेन और अंगूठी उतारी और सुरक्षित रखने की तैयारी की, दोनों ठग बहाने से गहनों को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए।
इस मामले की सूचना मिलते ही अजनी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने सहित कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित दशरथ बरघाट ने बताया कि भले ही वे खुद पूर्व पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन ठगों की चालाकी इतनी अधिक थी कि वह उनके जाल में फंस गए। यह मामला दर्शाता है कि अपराधी अब कितनी चतुराई से नई तरकीबें अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, भले ही वे किसी भी पृष्ठभूमि से हों।
ये भी पढ़े-
