Mahakumbh 2025 : 13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है। इस त्याग और समर्पण से भरे मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है। इस मेले में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी हिन्दू धर्म में आस्था रखने श्रद्धालु पवित्र नदी संगम में डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने इस बार कई तरह के विशेष इंतजाम किए है। लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसे पुलिस विभाग में शेक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, महाकुंभ मेले में ड्यूटी के लिए आए सिपाही अनूप कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। गंगापार के सराय इनायत थाना क्षेत्र के बीकापुर स्थित जीटी रोड अनूप सिंह की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Mahakumbh 2025 : पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
आपको बता दें कि इस बार महाकुंभ में पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लग रही है। सोनभद्र में तैनात सिपाही 30 वर्षीय अनूप कुमार सिंह की ड्यूटी भी महाकुंभ में लगी थी। मेला ड्यूटी करने के बाद अनूप बाइक से सराय रंगरूपपुर थाना सरायइनायत स्थित घर जा रहा था। बीकापुर सराय इनायत में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। अनूप गंभीर रूप से जख्मूी हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सराय इनायत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को बीकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Mahakumbh 2025 : आपको बता दें इस बाद महाकुंभ मेले में जल, थल से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। नदी में नाव तो आसमान में ड्रोन से पहरेदारी की जाएगी। साथ ही घुड़सवार पुलिस मेले की लगातार निगरानी करेगी। यहीं नहीं महाकुंभ को ‘साइबर सेफ’ बनाने का काम भी किया जा रहा है। अगर आप महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना किसी डर के यहां आ सकते हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सड़क हादसे में ट्रैफिक दरोगा की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
