Madhya Pradesh News : एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ट्रेन यात्रा के दौरान लूटपाट का शिकार बनते-बच गईं। एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों को जानकारी दी और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। यह वारदात 19 जून की रात हुई, जब ज्योत्सना रीवा से बिलासपुर जा रही थीं। ट्रेन जैसे ही कटनी से रवाना हुई और आउटर पर रुकी, तभी यह वारदात अंजाम दी गई। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि मदद के लिए कॉल करने के बाद भी आरपीएफ और जीआरपी से कोई सहायता नहीं मिली।
Madhya Pradesh News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
ज्योत्सना ताम्रकार ने बताया कि वे ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में कोच S1 में यात्रा कर रही थीं। रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी स्टेशन से निकली और कुछ दूरी पर आउटर पर रुक गई। उसी दौरान खिड़की से एक बदमाश ने उनका मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ तो उसने जोरदार मुक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि S1 से S5 कोच तक कई अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट की गई। ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों में इस घटना के बाद भय का माहौल बन गया। ज्योत्सना ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के एक घंटे बाद तक भी कोई रेलवे अधिकारी या सुरक्षा कर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा।
अभिनेत्री का कहना है कि जिस तरीके से एक ही समय में कई डिब्बों में वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह स्पष्ट है कि यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने बिलासपुर स्टेशन पर भी अधिकारियों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। इस घटना पर जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है और मामले की जांच की जाएगी। वहीं बिलासपुर जीआरपी के प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव ने बताया कि एक्ट्रेस से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने रायपुर पहुंचने की बात कही और बताया कि FIR रायपुर में दर्ज कराई जाएगी। यह घटना न केवल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है, बल्कि रेलवे की आपातकालीन व्यवस्था की कमजोरियों को भी उजागर करती है।
ये भी पढ़े-
