Madhya Pradesh News : महीनेभर से दर-दर भटक रही थी पीड़िता
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें न्याय की आस लगाए एक रेप पीड़िता महिला एसपी की गाड़ी के सामने बैठ गई। मामला जनसुनवाई के दौरान का है, जब सुमावली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अचानक पुलिस अधीक्षक (एसपी) की गाड़ी के आगे आकर बैठ गई और रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। महिला का आरोप है कि उसके सगे जीजा ने उसके साथ बलात्कार किया है और पुलिस उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने साफ कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह वहीं बैठी रहेगी।
Madhya Pradesh News : क्या हैं पूरा मामला ?
महिला का कहना है कि यह घटना करीब एक महीने पहले की है और उसने तब से कई बार पुलिस से शिकायत की है, लेकिन सुमावली थाने की पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और उसे लगातार फोन पर धमकियां दे रहा है। उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। उसने बताया कि उसने कई बार जनसुनवाई में जाकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन हर बार उसे केवल आश्वासन देकर लौटा दिया गया। इस बार जब उसकी बात फिर से नहीं सुनी गई, तो वह एसपी की गाड़ी के आगे ही बैठ गई।
इस घटना के बाद मुरैना पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी ने पीड़िता को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को सुरक्षा दी जाएगी। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब तक पीड़ित सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं करता, तब तक पुलिस द्वारा गंभीर मामलों में भी ठोस कार्रवाई क्यों नहीं होती? फिलहाल महिला को भरोसा है कि अब उसे न्याय मिलेगा, लेकिन उसका यह साहस पूरे प्रशासन के रवैये पर सवाल जरूर खड़ा करता है।
यह भी पढ़े-
Noida News : ’50 लाख’ की डिजिटल ठगी का खुलासा, लखनऊ से एक आरोपी गिरफ्तार
