Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में तीन लोगों की लाश मिलीं। जिसमें पति-पत्नी सहित नाबालिग बेटी शामिल हैं। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ने जहर खाकर जान दी है।
Lucknow News : अब पढ़े पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना रविवार को लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में घटी है। जहां स्थित एक फ्लैट से तीन लाशें मिलीं। मृतकों की पहचान कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है। शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। फिलहाल, शोभित और उनकी पत्नी, बेटी की आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
मौके पर फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट को भी जांच के लिए बुलाया गया। वहीं DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतकों के बाकी परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या करने की इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस को घटनास्थल पर किसी तरह की हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले। जिस कमरे में मृतकों के शव थे। उसमें से एक खाली जहर की शीशी मिली।
इलाके में चर्चा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। शोभित की पत्नी एक हाउस वाइफ थीं और उनकी बेटी ख्याती 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वहीं मामले को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि शोभित ने दुकान में घाटा होने के चलते लोन लिया था। पर उसकी किस्तें समय पर नहीं दे पा रहा था। उसने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था। लेकिन ये नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम भी उठा सकते हैं।
