Lucknow News: खनऊ हत्याकांड हमे बताता है की एक बाप इतना बेरहम भी हो सकता है कि उसने अपनी बेटी का मुंह तब तक दबाए रखा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। अरशद और बदर ने एक के बाद एक पूरे परिवार की हत्या कर दी। पिता बदर अपनी मासूम बेटी आलिया की नाक और मुंह को तब तक दबाए रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। आरोपी पिता वीडियो में बेटी की जान लेते नजर आ रहा है। हत्या के बाद पिता-पुत्र ने भी आत्महत्या की बात कही थी। पुलिस बदर की तलाश कर रही है। बदर के पास मोबाइल फोन न होने के कारण उसकी लोकेशन नहीं पता चल पा रही है।
हत्या के लिए ख़रीदे थे सर्जिकल ब्लेड
Lucknow News: जानकारी के मुताबिक, होटल के कमरे में और बिस्तर पर पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की सहायता से नमूने लिए हैं। वारदात की साजिश बदर ने रची थी। उसने बेटे को हत्या करने के लिए अपने साथ मिलाया था। बदर ने कहा था कि वह सभी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर लेगा, लेकिन वह होटल से चारबाग पहुंचा और वहाँ से लापता हो गया। पुलिस टीम ने आगरा एक्सप्रेसवे पर आरोपी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने हत्या के लिए सर्जिकल ब्लेड भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
भरण पोषण नहीं कर पा रहे थे इसलिए कर दी हत्या
Lucknow News: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अरशद पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। आरोपी हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता सका है। पुलिस का कहना है कि अरशद हर बार अलग-अलग कारण बता रहा है। आरोपी ने बस्ती वालों को फंसाने के लिए उनका नाम भी लेने की बात भी कही है। आरोपी का कहना है कि उसके पिता परिवार को भरण पोषण नहीं कर पा रहे थे। इसकी वजह से उनके कहने पर सबकी हत्या कर दी।
अरशद ने शराब पिलाने की बात कही
Lucknow News: आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने हत्या से पहले सभी को नशीला पदार्थ खिलाया था। पूछताछ में अरशद ने शराब पिलाने की बात कही है। आरोपी ने शराब जबरन पिलाई या धोखे से, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अरशद के रिश्तेदारों से संपर्क कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
