Ghaziabad News: थाना मधुबन बापुधाम पुलिस ने 16 जून को कविनगर क्षेत्र में हुई 8.15 लाख रुपये की लूट का बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बृजेश पुत्र राजकुमार निवासी खेड़ा (थाना पिलुखवा, हापुड़) और अंकुश उर्फ काले पुत्र कमल निवासी ग्राम कुलहरिया (थाना मसूरी, गाजियाबाद) के रूप में हुई है।
पुलिस पर की गई फायरिंग, जवाब में हुए घायल
Ghaziabad News: आज सुबह मधुबन बापुधाम क्षेत्र के बुनकर मार्ट चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
लूटकांड में अहम सुराग
Ghaziabad News: पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 16 जून को कविनगर क्षेत्र में हुए लूटकांड में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस वारदात में उनके साथ नितिन, अमित (मुनीम), सूरज और मनीष भी शामिल थे।
बरामदगी
Ghaziabad News: पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से निम्न सामग्री बरामद की:
1. ₹1,00,000 नकद
2. 02 तमंचे (315 बोर)
3. एक वीवो मोबाइल (कीमत लगभग ₹32,000)
4. जिंदा और खोखा कारतूस
5. एक बाइक
