Lalu Yadav Birthday : राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपना 78वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्होंने 78 किलो का विशाल लड्डू केक तलवार से काटा। कार्यक्रम का आयोजन उनके पटना स्थित आवास पर किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। केक काटने का यह अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लालू यादव को मेज पर पैर रखकर तलवार से केक काटते हुए देखा गया। समर्थकों ने खास तौर पर एक खोखे से तलवार निकालकर उन्हें भेंट की, जिसके बाद उन्होंने तलवार से केक काटकर जश्न मनाया।
Lalu Yadav Birthday : विरोधियों के निशाने पर लालू यादव
हालांकि इस वीडियो को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहे हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा। खैर, लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Lalu Yadav Birthday : राजनीतिक सफर की झलक
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था। उन्होंने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ और फिर राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। कॉलेज जीवन के दौरान ही वह राजनीति से जुड़ गए और जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनका राजनीतिक करियर 1977 में शुरू हुआ, जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा। 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने और 1997 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की स्थापना की। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री भी रहे और उनके कार्यकाल को कई अहम फैसलों के लिए याद किया जाता है।
Lalu Yadav Birthday : समर्थकों में जोश, आलोचकों में हलचल
जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस समारोह ने जहां राजद समर्थकों को जश्न मनाने का अवसर दिया, वहीं तलवार से केक काटने की शैली ने राजनीतिक बहस को भी जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
