Kashmir News: कश्मीर में शुक्रवार सुबह सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। त्राल निवासी आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी आदिल ठोकेरके घरों में विस्फोटक मिले।जवान सेफ्टी के लिए पीछे हटे और इसी दौरान धमाका हो गया।बता दे की इन दोनों आतंकवादियों का नाम पहलगाम हमले से जुड़ा है।
भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही
Kashmir News: उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दे की इसमें दो जवान घायल हुए हैं।आपको बता दे की उधर पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया। बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोली बारी कर एक बड़ा नरसंहार किया था। हमले में 28 टूरिस्ट मारे गए थे। दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गए थे ।
श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Kashmir News: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज पहलगाम की बैसरन घाटी जाएंगे। वे यहां अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।साथ ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अनंतनाग अस्पताल में हमले में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे है।हलाकि केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई थी।
सिंधु जल संधि पर भारत की कोई ढिलाई नहीं
Kashmir News: बीते गुरुवार में पाकिस्तान को भेजे पत्र में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने की जानकारी दे दी है।आपको बता दे की इसी कड़ी में, गृह मंत्री अमित शाह के घर पे आज सिंधु जल समझौते को लेकर अहम मीटिंग होगी। इस पूरी स्थिति ने कश्मीर के हालात को एक बार फिर संवेदनशील बना दिया है। और सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
पर्यटन पर असर और अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही
Kashmir News: पहलगाम हमले का जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी खासा असर पड़ा है। आपको बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट से गुरुवार को लगभग 10000 से ज्यादा यात्रियों ने घर वापसी की उड़ान भरी है , जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट है । भारत-पाकिस्तान सीमा से 28 पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते लौटे, जबकि 100 से ज्यादा भारतीय नागरिक वापस भारत आए है ।इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी घोर निंदा हुई है। आपको बता दें की इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है । भारत के विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को हमले की जानकारी दी।
