Justin Trudeau News : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज यानी सोमवार को लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे दावे किए जा रहे है कि 53 साल के ट्रूडो अपनी पार्टी के भीतर समर्थन खो चुके है। कई सर्वों में पता चला है कि अगर आज चुनाव कराए जाए तो पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी उन्हें और लिबरल पार्टी को सत्ता से बाहर कर देगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो का इस्तीफा बुधवार को होने वाली एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस मीटिंग से पहले आएगा। कनाडाई पीएम ‘समझते हैं कि उन्हें लिबरल कॉकस से मिलने से पहले एक ऐलान करना होगी ताकि ऐसा न लगे कि उन्हें अपने ही सांसदों द्वारा बाहर कर दिया गया है।’ लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ट्रूडो की जगह अब कौन लेगा।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने जानकारी दी था कि जस्टिन ट्रूडो की टीम विकल्पों पर विचार कर रही है, कि अगर उन्हें लिबरल प्रमुख के पद से हटा दिया जाता है तो भी वे प्रधानमंत्री कैसे बने रह सकते हैं। पार्टी को राष्ट्रीय कॉकस की सिफारिश पर अंतरिम नेता नियुक्त करना होगा या वोटिंग करानी होगी, जिसके बाद लिबरल पार्टी को नया प्रमुख मिल पाएगा।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, परेशान होकर दलित किशोरी ने की आत्महत्या
