JEE Advanced 2025 Result : गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सक्षम गर्ग ने JEE Advanced 2025 में गाजियाबाद टॉप किया है। सक्षम ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 323 हासिल की है और इससे पहले JEE Mains 2025 में भी ऑल इंडिया रैंक 96 लाकर गाजियाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
JEE Advanced 2025 Result : परिवार को दिया सफलता का श्रेय
सक्षम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुनील कुमार गर्ग और बड़ी बहन को दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता और दीदी ने हर कठिन समय में मेरा साथ दिया। जब मैं थक जाता था या हिम्मत टूटने लगती थी, तो उन्होंने ही मुझे संबल और प्रेरणा दी। सक्षम की मां का पहले ही निधन हो चुका है। उनके पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं और उन्होंने बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर केक काटकर स्वागत किया। सुनील कुमार गर्ग ने कहा कि सक्षम शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करता था और सुबह 4 बजे उठकर दिन की शुरुआत करता था।
सक्षम ने बताया कि JEE Mains और Advanced दोनों की तैयारी के दौरान उसने नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट पर खास ध्यान दिया। मानसिक संतुलन बनाए रखना भी बेहद जरूरी होता है। गाजियाबाद के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते हुए उन्होंने ऑनलाइन संसाधनों का भी भरपूर उपयोग किया। सक्षम ने कहा कि कई बार नींद के कारण पढ़ाई छूटने लगती थी, लेकिन उनके पिता उन्हें सुबह जल्दी उठाने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी तैयार करते थे। जब भी मैं देर से उठता था, पापा ही मुझे जगाते थे और कहते थे बेटा, चिंता मत करो, रात को सो जाना लेकिन सुबह जरूर उठ जाना।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन में सनसनीखेज वारदात, विवाद के बीच युवक की गई जान
