Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर जाने के कारण 2 जवानों की मौत हो गई है। जबकि 3 जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ है। यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की डिटेल कुछ देर बाद आर्मी स्पोकपर्सन जारी कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया। इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Jammu and Kashmir News : 10 दिन पहले भी हुआ था हादसा
आपको बता दें इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। सेना ने इस सड़क हादसे को लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एक 2.5 टन का वाहन, जो छह वाहनों के काफिले का हिस्सा था, पुंछ के पास ऑपरेशनल ट्रैक पर चलते समय सड़क से उतर गया और खाई में गिर गया। बांदीपोरा में ही गत 15 दिसंबर को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन बांदीपोरा से गुरेज की ओर जा रहा था, जब जेडखुसी नाला के पास हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कई जवान घायल हो गए थे।
यह भी पढे़…
