Israel-Iran Conflict : इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें, दूतावास से लगातार संपर्क में रहें और सुरक्षा अपडेट के लिए दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज को फॉलो करते रहें।
Israel-Iran Conflict : आपातकालीन संपर्क नंबर भी दिए गए
भारतीय दूतावास ने ईरान में रहने वाले भारतीयों की सहायता के लिए निम्नलिखित आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए है…
केवल कॉल के लिए
+989128109115, +989128109109
केवल व्हाट्सएप के लिए
+989010144557, +989015993320, +918086871709
बंदर अब्बास क्षेत्र के लिए
+989177699036
ज़ाहेदान क्षेत्र के लिए
+989396356649
Israel-Iran Conflict : ईरान में तनाव जारी
इजराइल ने लगातार तीसरे दिन ईरान के विभिन्न इलाकों में हवाई हमले किए हैं। ईरानी मिसाइलों ने भी इजरायल के कई हिस्सों को निशाना बनाया है, जिसमें कुछ मिसाइलें इजरायली वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देकर देश के मध्य भाग में गिरीं। इस बढ़ते तनाव के बीच, क्षेत्र में लंबी अवधि के संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।
Israel-Iran Conflict : परमाणु वार्ता रद्द, सैन्य टकराव की आशंका
ओमान में तय होने वाली ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता को रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को इजरायली बमबारी में ईरान के कई शीर्ष जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इस घटना के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि अगर हमले बंद हो गए, तो हमारी जवाबी कार्रवाई भी बंद हो जाएगी। लेकिन इजरायली सेना ने ईरान के “सैन्य हथियार उत्पादन कारखानों” को तुरंत खाली करने की चेतावनी भी दी है, जिससे क्षेत्र में और हमलों की आशंका बनी हुई है।
Israel-Iran Conflict : भारतीय नागरिकों से अपील
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे सभी भारतीयों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें, अपने आस-पास की स्थिति पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दूतावास से संपर्क करें।
यह भी पढ़े…
Lucknow News : हज यात्रियों से भरे विमान के पहिए से निकली चिंगारी और धुआं, यात्री सुरक्षित
