Iran-Israel War : इन दोनों नेताओं को बताया अल्लाह का दुश्मन
ईरान में धार्मिक नेतृत्व की ओर से अमेरिका और इजरायल के नेताओं के खिलाफ तीखे तेवर देखने को मिले हैं। ईरान के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासर मकरम शिराज़ी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक सख्त ‘फतवा’ जारी किया है। फतवा एक धार्मिक आदेश होता है, जिसका पालन अनुयायियों के लिए अनिवार्य माना जाता है। इस फतवे में इन नेताओं को “अल्लाह का दुश्मन” बताया गया है और चेतावनी दी गई है कि अल्लाह के दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। इस घटनाक्रम ने पश्चिम एशिया में पहले से ही तनावपूर्ण हालात को और गंभीर बनाने की आशंका बढ़ा दी है।
Iran-Israel War : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
फतवे में ग्रैंड अयातुल्ला मकरम शिराज़ी ने कहा है कि दुनिया भर के मुसलमानों को एकजुट होकर अमेरिका और इजरायल के उन नेताओं के खिलाफ खड़ा होना चाहिए जो ईरान के इस्लामिक गणतंत्र के नेतृत्व को धमकाते हैं। मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जो भी व्यक्ति या शासन ईरान के सुप्रीम लीडर या किसी प्रमुख धार्मिक मरजा (धार्मिक नेतृत्व) को धमकी देता है, उसे ‘मोहरेब’ माना जाएगा। ‘मोहरेब’ वह व्यक्ति होता है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। ईरानी कानून के तहत मोहरेब के अपराधी पाए जाने पर मृत्युदंड, सूली पर चढ़ाना, अंग विच्छेदन या निर्वासन जैसी सजा दी जा सकती है। शिराज़ी ने इस फतवे में इस्लामिक दुनिया को अमेरिका और इजरायल के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया है।
फतवे में यह भी कहा गया है कि किसी भी मुसलमान या इस्लामी देश द्वारा इन दुश्मनों के लिए कोई भी समर्थन या सहयोग हराम और पूरी तरह निषिद्ध है। इसमें यह चेतावनी भी दी गई है कि सभी मुसलमानों के लिए यह जरूरी है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों और कार्यों के लिए पछतावा करने पर मजबूर करें। साथ ही कहा गया है कि जो भी मुसलमान इस्लामिक कर्तव्य निभाते हुए इस अभियान में कठिनाई या नुकसान उठाता है, उसे अल्लाह की राह में योद्धा माना जाएगा और उसे ईश्वर के नाम पर पुरस्कार मिलेगा। फतवे में साफ शब्दों में लिखा गया है कि जो भी ईरान के सुप्रीम लीडर को धमकी देने या उनकी हत्या की कोशिश करेगा, वह अल्लाह के प्रकोप का सामना करेगा और ऐसी हरकत को ईश्वर की तौहीन ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ युद्ध माना जाएगा।
ये भी पढ़े-
