IPS Rachita Juyal Resigns : उत्तराखंड पुलिस महकमे से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। वर्तमान में विजिलेंस एसपी के रूप में कार्यरत रचिता ने हाल ही में अपना इस्तीफा राज्य सरकार को सौंपा, जिसकी एक प्रति पुलिस महानिदेशक कार्यालय को भी भेजी गई है। हालांकि, अभी इस इस्तीफे पर केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी लंबित है, क्योंकि अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय केंद्र से होता है।
IPS Rachita Juyal Resigns : क्यों चर्चा में आया रचिता जुयाल का इस्तीफा?
हालांकि, उनके इस्तीफे के पीछे निजी और पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन इस्तीफे की टाइमिंग और हालिया घटनाक्रम इसे लेकर सवालों और अटकलों को जन्म दे रहे हैं। दरअसल, हाल ही में विजिलेंस एसपी रहते हुए रचिता जुयाल ने एक ऐतिहासिक कार्रवाई की थी, जब उन्होंने आईएसबीटी चौकी प्रभारी (दरोगा) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह पहली बार था जब विजिलेंस ने अपने ही पुलिस विभाग के अधिकारी के खिलाफ ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया था और इसे राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन नीति का बड़ा उदाहरण माना गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रचिता जुयाल के इस्तीफे को हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एएसपी स्तर पर बदलाव किए गए थे, जिनमें मिथिलेश कुमार का तबादला प्रमुख रहा। अब रचिता का अचानक इस्तीफा इन प्रशासनिक उलटफेरों और अंदरूनी दबावों की ओर इशारा करता है। लेकिन अब निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़े…
