IPS Rachita Juyal : UPSC में आई थी 215 रैंक
उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल के इस्तीफे की खबर ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। वर्तमान में उत्तराखंड विजिलेंस विभाग में एसपी के पद पर तैनात रचिता ने अपने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया है। खास बात यह है कि रचिता को एक कर्मठ और तेज़-तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता रहा है, जिन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। उनकी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ उनके पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी लोग काफी उत्सुक हैं, क्योंकि वह एक फिल्मी परिवार से भी जुड़ी हुई हैं।
IPS Rachita Juyal : जाने क्या हैं वजह ?
देहरादून के मथुरावाला की रहने वाली रचिता जुयाल का पुलिस सेवा में आना एक पारिवारिक प्रेरणा का नतीजा रहा। उनके पिता बीडी जुयाल CB-CID में इंस्पेक्टर थे, वहीं दादा जेपी जुयाल भी पुलिस अधिकारी रह चुके हैं। रचिता ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई देहरादून के कार्मन स्कूल से की और इसके बाद BBA की डिग्री एक निजी विश्वविद्यालय से प्राप्त की। उन्होंने 2015 में UPSC परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल कर सिविल सेवा में प्रवेश किया और उत्तराखंड कैडर मिला। अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे जिलों में एसपी के पद पर उनकी तैनाती रही, इसके अलावा वह राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं। विजिलेंस विभाग में रहते हुए उन्होंने कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रशंसा बटोरी।
IPS रचिता का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने यशस्वी जुयाल से शादी की है, जो बॉलीवुड एक्टर, डांसर और सिंगर राघव जुयाल के भाई हैं। यशस्वी खुद भी एक फिल्म निर्माता हैं और न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद चर्चा में आए थे। रचिता और यशस्वी की मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई थी और दोनों का रिश्ता शादी में तब्दील हो गया। रचिता का यह इस्तीफा केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत और पारिवारिक मोड़ भी प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े –
